दो सडकों का विधायक ने किया शिलान्यास

सड़क के शिलान्यास से ग्रामीणाों में उत्साह

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 9, 2025 7:39 PM

जोकीहाट. जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने भंसिया पंचायत में शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग अररिया अंतर्गत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम योजना से करीब 16 करोड़ की लागत से दो महत्वपूर्ण सडकों का शिलान्यास शनिवार को भंसिया चौक व महाजाली मोड़ पर किया. शिलान्यास से ग्रामीणों ने खुशी जतायी. विधायक ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि पहली सड़क 8.6 किलोमीटर है जो भंसिया चौक से जोगिंदर गांव होकर बड़ी उदा तक जाती है. जिसकी प्राक्कलित राशि 10 करोड़ सात लाख है. दूसरी सड़क भंसिया से महाजाली तक 6. 6 किलोमीटर है प्राक्कलित राशि छह करोड़ से अधिक है. दोनों सडकों का निर्माण कार्य संवेदक एसबी कंसट्रक्शन कर रही है. संवेदक को सख्त निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि सड़क गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं. खुशी जताते हुए विधायक ने कहा कि भंसिया से बड़ी उदा के बीच डोढी धार में नया पुल का टेंडर हो गया है जो पश्चिमी जोकीहाट को पूर्वी जोकीहाट से जोड़ता है. दूसरी ओर सूरजापूर गैरकी, चीरह पीडब्ल्यूडी सड़क पर धोपकट्टा पुल का भी जल्द काम शुरू होगा. दोनों पुलों का काम रेहान साथी कंसट्रक्शन द्वारा किया जायेगा. भंसिया शिलान्यास समारोह में विधायक ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जोकीहाट विधानसभा में दो महीने के अंदर एक सौ तीस करोड़ की लागत से 29 अलग अलग सडकों का निर्माण होगा. भंसिया में मंच संचालन कर रहे राजद नेता मेराज आलम ने स्थानीय समस्याओं से विधायक को रूबरू कराया. विधायक ने कहा जितनी तेजगति से उनके कार्यकाल में विकास कार्य हुए हैं उतना मेरे से पहले नहीं हुआ था. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, राजद नेता मेराज आलम, तहसीन फैजी, संवेदक राजिक, अरशद आलम, मुदस्सिर, मेंबर मुजर्रब, अजय ततमा, मुखिया कासिम, पैक्स चैयरमेन जावेद, पूर्व समिति सलाउद्दीन, सालिक, गुलफराज, हाफिज सादाब, पिंकू, सालिम जफर, हाजी महबूब, मंजूर आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है