विधायक व डीईओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण
ग्रामीणों की मांगों पर विचार करने का दिया आवश्वासन
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के एक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ अभद्र टिप्पणी किये जाने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. ग्रामीण बुधवार को विद्यालय में पहुंच गये और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने कार्यालय में नारेबाजी करते हुए तीन सूत्रीय मांगों का लिखित ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य मो आबिद हुसैन को सौंपा. उनकी प्रमुख मांगें इस प्रकार थीं. छात्रा के साथ अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक का अविलंब तबादला, विद्यालय के अन्य तीन स्थानीय शिक्षकों का स्थानांतरण, विद्यालय के विकास कोष के पिछले तीन वर्षों का पारदर्शी लेखा-जोखा शामिल हैं. ग्रामीणों के बढ़ते विरोध को देखते हुए नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव व डीइओ संजय कुमार विद्यालय पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पहले आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत की व फिर विद्यालय प्राचार्य से विस्तृत जानकारी ली. डीइओ ने ग्रामीणों से अपील की वे अगले दो दिन तक किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन या विरोध-प्रदर्शन न करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की चिंताओं को गंभीरता से लिया जा रहा है. इसी क्रम में उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय के दो स्थानीय शिक्षक अजय कुमार सिंह व रूपेश कुमार का स्थानांतरण 29 अगस्त को कर दिया जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई व विकास कोष का हिसाब सार्वजनिक नहीं किया जाता उनका आंदोलन पूरी तरह समाप्त नहीं होगा. वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे व विद्यालय की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
