पेड़ से लटका मिला लापता युवक का शव, पिता ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

युवक का शव मिलने से लोगों में दहशत

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 26, 2025 8:26 PM

शनिवार से ही लापता था युवक, छह दिनों बाद मिला सड़ा गला शव, कपड़े व चप्पल से हुई पहचान

फोटो:41-घटनास्थल पर जांच करते अररिया आरएस के अपर थानाध्यक्ष, मौजूद पार्षद श्याम मंडल सहित अन्य.

प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिले के बुआड़ीबाध वार्ड संख्या 07 में मक्के के खेत में एक पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 08 निवासी मो साकिब के 20 वर्षीय बेटे मो राजा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक के पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन आधा घंटा बीतने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. मो साकिब ने बताया कि उनका बेटा बीते शनिवार से लापता था. शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने मक्के के खेत में पेड़ से लटके शव की सूचना दी, वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके बेटे का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पेड़ से लटका था व उनके बेटे के हाथ भी रस्सी से बंधे हुए थे. शव के पास मिले चप्पल व कपड़ों से मृतक की पहचान मो राजा के रूप में हुई है. शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मौत चार-पांच दिन पहले हुई होगी, शव का आधा हिस्सा पेड़ से लटका था, जबकि आधा हिस्सा सड़-गलकर जमीन पर पड़ा था.

पिता ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक के पिता ने पड़ोसी पर ही आपसी विवाद में हत्या की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोगों व परिजनों ने पुलिस से जांच की मांग की है. वार्ड संख्या 07 के पार्षद श्याम कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें सुबह शव मिलने की सूचना मिली, इसके बाद उन्होंने अररिया आरएस थाना पुलिस को सूचित किया. लेकिन पुलिस की देरी से स्थानीय लोग नाराज हैं. मामले में अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हीं मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

कहते हैं थानाध्यक्ष

अररिया आरएस थाना पुलिस के अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गयी है. शव काफी सड़ चुका था, इसलिए शक्ल से उसकी पहचान हो पाना मुश्किल था. लेकिन परिजनों ने चप्पल व कपड़े से पहचान कर ली है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है