छठ घाट को उपद्रवियों ने किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरनगर टपरा टोला वार्ड 13 में सोमवार संध्या अर्घ के बाद देर रात उपद्रवियों ने छठ घाट को क्षतिग्रस्त कर दिया.
भरगामा. थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरनगर टपरा टोला वार्ड 13 में सोमवार संध्या अर्घ के बाद देर रात उपद्रवियों ने छठ घाट को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे सुबह छठ व्रतियों को परेशानी झेलनी पड़ी. मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य मो नजीर ने बताया कि इस तरह की घटना को जिन्होंने भी अंजाम दिया है उनकी पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बताया कि हमारे पंचायत में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई, लेकिन उपद्रवी तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर महापर्व छठ पर्व मनाने वाले की भावना को आहत किया है. वहीं स्थानीय ग्रामीण अनिल कुमार चौरसिया ने कहा कि देर रात 5-6 की संख्या में कुछ युवक घाट पर घूम रहे थे, अंधेरा होने के हर कारण उनलोगों को नहीं पहचान पाये. घूम रहे लोगों के द्वारा ही छठ घाट को क्षतिग्रस्त किया गया है. मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य मो नजीर ने इसकी सूचना भरगामा थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार व सीओ निरंजन कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है, उपद्रवी तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
