पानी के दबाव के कारण मिर्जापुर नहर टूटा

ग्रामीणों ने की नहर की मरम्मत करने की मांग

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 8, 2025 7:39 PM

ग्रामीणों द्वारा नहर काटने की जतायी जा रही आशंका

नरपतगंज. नेपाल से लगातार पानी के बढ़ते दबाव को लेकर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों पंचायतों में बाढ़ के पानी से त्राहिमाम मचा हुआ है. बुधवार की सुबह नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत स्थित मिर्जापुर गांव के बगल में लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी से नहर टूट गया है. जबकि ग्रामीणों द्वारा मेन कैनाल के तटबंध को काटने का आशंका जाहिर की जा रही है, लगभग 50 फीट से ज्यादा तटबंध टूटने के बाद पानी का दबाव मेन केनाल नहर पर बढ़ने लगा है, सूचना पर कोसी विभाग के इंजीनियर समेत कर्मी मौके पर पहुंचे व पानी की रोकथाम के लिए कार्य में जुट गये हैं. मालूम हो कि नेपाल में लगातार पानी के दबाव के कारण नरपतगंज क्षेत्र के उत्तरी भाग समेत कई पंचायतों में लगातार पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नरपतगंज के मिर्जापुर गांव में सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है, जिस कारण जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद ग्रामीणों ने मुख्य नहर के तटबंध को काट दिया. हालांकि मैन कैनाल नहर में पानी घुसने से कोई क्षति की बात नहीं कही जा रही है. अधिकारियों का भी कहना है कि पानी सीधे नहर होकर निकल रहा है, तटबंध की मरम्मती को लेकर इंजीनियर का कहना है कि जिस जगह पर तटबंध को काटा गया है, फिलहाल तो उसकी मरम्मत नहीं की जा सकती है. लेकिन उसकी रोकथाम के लिए मरम्मत का काम किया जा रहा है. जिस जगह नहर टूटा है, अगर रोकथाम नहीं हुआ तो मिर्जापुर गांव पूरी तरह जलमग्न हो जायेगा. इससे पूर्व भी कई बार ग्रामीणों ने नहर के तटबंध को पानी के दबाव के कारण काट दिया था.

पायलट चैनल बनाने की कई बार कर चुके हैं मांग

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की बाढ़ से बचने के लिए पायलट चैनल बनाने के लिए कई बार सांसद व विधायक को कहा गया है. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं करने के कारण हर साल उन लोगों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है. वही सिंचाई विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. मामले को लेकर नरपतगंज सीओ रामउद्गार चौपाल ने बताया कि कोसी विभाग के इंजीनियर द्वारा मरम्मत का काम किया जा रहा है. तटबंध टूटने के बाद बाढ़ का पानी सीधे नहर में जा रहा है, जिससे कोई क्षति होने की बात नहीं है. वहीं बताया कि नहर टूटा है या काटा गया है, इसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है