आपदा प्रबंधन मंत्री को मिला सहरसा जिले का प्रभार

लोगों ने आपदा प्रबंधन मंत्री को दी बधाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 25, 2025 6:36 PM

35-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल को सहरसा जिले का प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का प्रभार मिला है. इसकी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. आपदा प्रबंधन मंत्री को सहरसा जिले का प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला कार्यान्वयन समिति बनाये जाने को लेकर एनडीए समर्थकों में हर्ष व्याप्त है. मंत्री विजय कुमार मंडल ने बताया कि सरकार से जो प्रभार मिला है उसका प्राप्त निर्देश के आधार पर सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया जायेगा. इधर बधाई देने वालों में आपदा प्रबंधन मंत्री जिला प्रतिनिधि संजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर, महेश कुमार साह, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, शिवशंकर राजभर, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, जिप सदस्य रघुनाथ सिंह, मुखिया वीणा देवी, सोनी देवी, मो फिरोज आलम, जयकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया जय कुमार मंडल, विहिप के पवन कुमार साह, विक्रम बालाजी, संतोष कुमार ठाकुर, प्रणव गुप्ता, राजकुमार सिंह, मो शाहजहां, अधिक लाल पासवान, भाजपा नेत्री अंजुलता झा सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है