वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक

राजीव गांधी के चित्र पर किया माल्यार्पण

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 20, 2025 8:35 PM

अररिया. जिला कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की आगामी वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर एक बैठक की गयी. यह ऐतिहासिक यात्रा 24 अगस्त को पूर्णिया पहुंचकर अररिया में संपन्न होगी. बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों में शामिल कांग्रेस, राजद, सीपीआइ (एमएल), सीपीएम व वीआइपी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न सह पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से वोटर अधिकार यात्रा के प्रभारी नदीम जावेद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अररिया ने पिछली बार भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इतिहास रचा था. वोटर अधिकार यात्रा संविधान, लोकतंत्र, मौलिक अधिकार व वोट देने के अधिकार पर हो रहे हमलों के विरोध में एक ऐतिहासिक संघर्ष है. बैठक में विशेष रूप जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शाद अहमद, राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव, विधायक आबिदुर रहमान, जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक जाकिर अनवर, अनिल यादव, मासूम रेजा, अमरीश राहुल, नोशाद आलम, विनय कुमार, शंकर शाह, करन कुमार पप्पू, इरशाद सिद्दीकी, मो खालिद, आवेश यासीन, आफताब रहमान, प्रदीप करन, काजल गुप्ता, कुमारी माला, गुलशन आरा, मो साबिर, अफसाना हसन, जफरुल हसन, भोला शंकर, अबू जाफर, इनायत करीम सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है