आंतरिक शिकायत समिति की बैठक

जागरूक व सचेत रहने के बारे में बताया

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 4, 2025 8:08 PM

बथनाहा. एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय में संयुक्त चिकित्सालय आंतरिक शिकायत समिति की बैठक की गयी. बैठक में अधिवक्ता जया प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में अधिकारियों व समस्त कर्मिक इस बैठक में उपस्थित थे. महिला कर्मिक को कार्यस्थल पर जागरूक व सचेत रहने के बारे में बताया गया. वहीं अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली. इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ श्रीनिवास गौड़ा, एन कमांडेंट चिकित्सा,अधिकारीगण, एसएम, एसआइसी अशीना देवी, टीएच बेबी देवी सहित समस्त कार्मिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है