गड्ढे में डूबने से विवाहिता की मौत
कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना डोरिया वार्ड 10 का मामला
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना के डोरिया वार्ड संख्या 10 में मंगलवार की दोपहर दो गोतनी मिट्टी लेने बगल के गड्ढे के पास गयी थी. वहां पांव फिसलने से विवाहिता प्रेमलता देवी पति रमेश झा गड्ढे के गहरे पानी में चली गयी. विवाहिता को गड्ढे से निकालने का भरसक प्रयास किया गया. पर तुरंत सफलता नहीं मिल पायी. काफी मशक्कत के बाद विवाहिता प्रेमलता देवी को पानी से निकाला गया. और पीएचसी कुर्साकांटा ले जाया गया. पीएचसी में ड्यूटी में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश पंडित ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर हादसे की सूचना मिलते ही प्रेमलता देवी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं परिजनों ने मृतका प्रेमलता देवी के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
