छात्रों का अपार कार्ड बनाना अनिवार्य, इसमें लाएं तेजी
अपार कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश
1-प्रतिनिधि, अररिया प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन अररिया के अध्यक्ष कुमार अनुप, महासचिव खुर्शीद खान व कार्यकारी अध्यक्ष अजित सिन्हा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारत सरकार द्वारा सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में अपार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है. जितने भी बच्चे सरकारी या गैर सरकारी स्कूलों मे पढ़ रहे हैं. उन्हें अपार कार्ड बनाना अति आवश्यक है. इस विषय पर महासचिव खुर्शीद खान ने बताया की जो बच्चे अपने देश में पढ़ रहे हैं. उनका अपार कार्ड उनके स्कूलों में बनाया जा रहा है लेकिन जो भारतीय बच्चे सीमापार नेपाल के स्कूलों मे पढ़ रहे हैं. उनको आने वाले समय में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. आपार आइडी कार्ड में अब सभी बच्चों को एक यूनिक यूनिफाइड नंबर मिलेगा. जिसमें बच्चों का सारा डिटेल अंकित होगा. वे बच्चे कहां-कहां पढ़े हैं. किस स्कूल से 10वीं व 12वीं की परीक्षा में क्या मार्क्स आया सभी इसी अपार कार्ड के डीजी लॉकर में सुरक्षित रहेगा. जब वे उच्च शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी, मेडिकल, इंजिनयरिंग या विदेश में पढ़ने जाने के लिए इसी अपार कार्ड के आधार पर अप्लाई करना पड़ेगा. कार्यकारी अध्यक्ष अजित सिन्हा ने वैसे अभिभावकों से अपील करते हुए अनुरोध किया आप अपने अपने विद्यालयों में जायें व अपने बच्चों का अपार कार्ड जरूर बनवाएं. बिना इस कार्ड के आपके बच्चों का अब बैंक में खाता या कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिल पायेगा. सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे वैसे अभिभावकों भी नेपाल में पढ़ रहे अपने अपने बच्चों का अपार कार्ड जरूर बनवा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
