मतदाता सूची पुनरीक्षण को त्रुटिरहित बनाएं : आयुक्त
प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी कार्य का किया निरीक्षण
अररिया. जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण संबंधी कार्य युद्धस्तर पर जारी है. पुनरीक्षण कार्यक्रम को त्रुटिरहित बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर इसकी नियमित निगरानी व अनुश्रवण किया जा रहा है, ताकि किसी भी अयोग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं हो व किसी योग्य मतदाता का नाम इससे हटाया भी नहीं जाये. इसी क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया राजेश कुमार जिले के विभिन्न विधानसभा में संचालित पुनरीक्षण संबंधी कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इस संबंध में विधानसभावार उनके भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है. जानकारी मुताबिक आगामी 26 अगस्त को प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक राजेश कुमार विधानसभा क्षेत्र संख्या 46-नरपतगंज, विधानसभा क्षेत्र संख्या 47 रानीगंज व विधानसभा क्षेत्र संख्या का भ्रमण करेंगे. वहीं आगामी 27 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र संख्या 49 अररिया, विधानसभा क्षेत्र संख्या 50 जोकीहाट व 28 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र संख्या 51 सिकटी पहुंच कर क्षेत्र में संचालित मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण संबंधी कार्यों का जायजा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
