अधिक से अधिक पेंशनरों को बनाएं सदस्य

पेंशनर समाज ने की मासिक बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 6, 2025 7:30 PM

फारबिसगंज. शुक्रवार को बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की एक मासिक बैठक शहर के पेंशनर भवन में की गयी. इसकी अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने की. संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान के संचालन में की गयी. बैठक में मौजूद पेंशनरों ने सर्वप्रथम सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. तदुपरांत बैठक की कार्यवाही की शुरुआत की गयी. इस मौके पर मंच संचालक श्री पासवान बैठक की महत्ता पर विशेष चर्चा की. सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत किया जिसे संपुष्टि कर दी गयी. सभापति श्री वर्मा ने पटना से छप कर आने वाली मासिक पत्रिका मंगाने व सदस्यता अभियान चला कर अधिक सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया. नये सदस्य के रूप में भद्रेश्वर के मिथिलेश ठाकुर व जोगबनी के सेवानिवृत्त शिक्षक राम सुंदर सिंह ने सदस्यता ग्रहण की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है