जमीन के कागजात में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार
महा अभियान को लेकर राजस्व कर्मी को दिया गया प्रशिक्षण
सिकटी. राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभाभवन में राजस्व कर्मचारियों, अंचल अमीन, सर्वे अमीन सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर, पंचायत सचिव, विकास मित्र को प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ परवेज आलम व आरओ सतीश कुमार की निगरानी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मास्टर ट्रेनर के रूप में सिकटी सीओ मनीष कुमार चौधरी व कुर्साकांटा सीओ आलोक कुमार द्वारा कर्मियों को राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्हें कहा कि यह महा अभियान राजस्व व भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा जमीन के कागजात में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार के तहत चलाया जा रहा है. इस महा अभियान में मुख्य रूप से जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण व बंटवारा नामांतरण शामिल है. जमाबंदी सुधार में रैयत के नाम, खाता, खेसरा, रकवा व लगान की अशुद्धियों को ठीक किया जायेगा. उत्तराधिकार नामांतरण में जमाबंदी रैयत की मौत के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी किया जायेगा. वहीं बंटवारा नामांतरण संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग- अलग किया जायेगा. सीओ ने बताया कि आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक गठित दल घर- घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति व इसके लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र वितरित करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन या किसी सरकारी भवन पर शिविर का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
