छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी की करें व्यवस्था : डीएम
डीएम व एसपी ने विभिन्न छठ घाटों का लिया जायजा
अररिया. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार ने परमान नदी, हरियाली मार्केट घाट, त्रिशूलिया घाट, बस स्टैंड नहर घाट व आरएस छठ घाट सहित जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने अधिकारियों से घाटों की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग व अन्य आवश्यक तैयारियों का विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने छठ घाट व घाट जाने वाली मार्ग की साफ-सफाई, गहरे पानी में बैरिकेडिंग लगाने के साथ होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया है. साथ भास्कर संस्कृति कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को समय पर पूर्ण करने का दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए छठ घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, अलग-अलग जगहों पर पुलिस कंट्रोल रूम बनाने को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है. साथ ही यातायात नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए यातायात अधिकारी को निर्देश दिए. डीएम अनिल कुमार ने बताया कि छठ महापर्व में की तैयारी में कोई कमी नहीं रहे इसके लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा छठव्रतियों को घाट तक आने -जाने में कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
