आवास प्लस योजना में रखें पारदर्शिता
आवास प्लस योजना की प्रगति को लेकर हुई समीक्षा बैठक
भरगामा. आवास प्लस योजना के अंतर्गत लाभुकों के चयन, सत्यापन व लंबित कार्यों की समीक्षा को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ शशिभूषण सुमन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, आवास सहायक, तकनीकी सहायक, पीआरएस व संबंधित कर्मी मौजूद थे. बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि आवास प्लस योजना गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है. ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने पंचायतवार उपलब्धि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन पंचायतों को कड़ी चेतावनी दी. जिनकी प्रगति बेहद धीमी पाई गयी. समीक्षा के दौरान बीडीओ ने पाया कि कई पंचायतों में लाभुक सत्यापन, फोटो अपलोडिंग, जियो-टैगिंग व यूआइडी लिंकिंग का कार्य लंबित है. उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव व आवास सहायकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्य निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूरा करें. साथ ही लाभुकों के घरों के निरीक्षण में पारदर्शिता बनाए रखने की बात कही.
-B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
