19 को सभी पंचायतों में लगेगा महा शिविर
शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है
40- प्रतिनिधि भरगामा सरकारी विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से भरगामा प्रखंड के सभी पंचायतों में 19 अप्रैल को महा शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार को प्रखंड सभागार भवन में बीडीओ शशिभूषण सुमन की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में प्रखंड स्तर के सभी प्रमुख पदाधिकारी, पंचायत स्तरीय कर्मी व सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नरेश कुमार, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. संतोष कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी राम कल्याण मंडल, जीविका के बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव, सभी टोला सेवक, विकास मित्र व न्याय मित्रों ने भाग लिया. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि महा शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचाना है. शिविर में वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन, जाति, आवासीय व आय प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, स्वास्थ्य योजनाएं, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, आवास योजना, पीएम किसान योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान व आवेदन स्वीकार किया जायेगा. शिविर का आयोजन 19 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.
………मनरेगा में तीन माह से नहीं मिली है मजदूरी
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा मनरेगा में शामिल मनरेगा मजदूर को बीते 18 दिसंबर 2024 से मजदूरी नहीं मिलने से मनरेगा मजदूरों की परेशानी बढ़ती जा रही है. मनरेगा मजदूरों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित मनरेगा योजना में शामिल मजदूरों को विगत साढ़े तीन माह से मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं मनरेगा मजदूरों को जहां मजदूरी नहीं मिल रही तो दूसरी तरफ मनरेगा योजना संचालन में संबंधित योजना संचालन को लेकर खरीद की गई उपस्कर की राशि भी नहीं मिलने से संबंधित मुखिया सहित वैसे जनप्रतिनिधि जो विभिन्न मनरेगा योजना का संचालन किया है को राशि नहीं मिल रही है. इस संबंध में जानकारी देते विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत वार्ड सदस्यों ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी तब हो जाती है जब मनरेगा योजना में काम कर रहें मनरेगा मजदूर घर पर मजदूरी लेने आते हैं. मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के सामने समस्या खड़ी है कि आखिर मनरेगा मजदूर को क्या जवाब दें. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि संचालित मनरेगा योजना की राशि को लेकर मनरेगा कार्यालय से भी केवल आश्वासन ही मिल रहा है. पदाधिकारियों का कहना कि राशि आयेगी तो संचालित योजना धारकों को भेजी जायेगी. वहीं मजदूरी नहीं मिलने के कारण मनरेगा मजदूर पलायन को मजबूर हैं.कहते हैं पीओमनरेगा में विगत साढ़े तीन माह से मनरेगा मजदूरों की राशि के साथ संचालित योजना की राशि नहीं मिलने को लेकर पूछने पर पीओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में लगातार विभाग को पत्राचार भी किया जा रहा है. शीघ्र ही मनरेगा योजना की राशि आने की बातें कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
