बजरंगबली मंदिर में हो रहा महाअष्टयाम
महिला कीर्तन मंडली व भक्ति झांकी भक्तों को कर रहा आकर्षित
-4-प्रतिनिधि, अररिया शहर के मारवाड़ी पट्टी स्थित संकट मोचन स्थान बजरंगबली मंदिर में महा-अष्टयाम हो रहा है. अष्टयाम को लेकर पूरा शहर भक्ति में हो गया है. गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानू बाबा भी शामिल हुए. जहां मंदिर में मौजूद सभी भक्तों ने नानू बाबा से आशीर्वाद लिए. अष्टयाम में महिला कीर्तन मंडली द्वारा हरे- राम, हरे- कृष्णा का धुन गया जा रहा है. साथ ही सुंदर भक्ति आकर्षक झांकी भी दिखाई जा रहा है. जबकि मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. संकट मोचन स्थान के मंदिर के मुख्य पुजारी राम नारायण ओझा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महा-अष्टयाम हो रहा है.1972 से लगातार हर वर्ष भी नवाह संकीर्तन का आयोजन किया जाता है. यह महा-अष्टयाम 12 अप्रैल से आरंभ है जो की 21 अप्रैल को 216 घंटा महा-अष्टयाम समापन हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
