छात्राओं को अधिकार के प्रति किया जागरूक

पुलिस छात्राओं की सुरक्षा के प्रति संकल्पित

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 30, 2025 8:27 PM

अररिया. पुलिस स्मृति दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर महिलाओं व बच्चियों को नये अपराधिक कानून जेजे एक्ट व पॉस्को एक्ट से संबंधित कानून पर जाकरूकता अभियान के तहत गुरुवार को प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय में छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. विद्यालय परिसर में पुलिस निरीक्षक सह महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने छात्राओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया. महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का आह्वान करते हुए सुरक्षा के टिप्स भी दिए. छात्राओं को बताया गया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के प्रति पूर्णत: सजग व संकल्पबद्ध है. पुलिस विभाग द्वारा उनकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए है. छात्राएं किसी भी विपरीत परिस्थिति में इन नंबरों पर काल कर सहायता प्राप्त कर सकती है. महिला थाना में पदस्थापित प्रतिमा कुमारी, नीलम देवी, पूजा कुमारी सहित महिला पुलिस बल ने भी छात्राओं को निर्भीक होकर शिक्षण कार्य करने व कोई भी समस्या होने पर तत्काल महिला थाना पुलिस से संपर्क करने की बात कही. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक सहित बड़ी सख्या में महिला पुलिस मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है