जयंती पर याद किये गये साहित्यकार

समारोहपूर्वक मनायी साहित्यकार की जयंती

By PRAPHULL BHARTI | November 2, 2025 7:22 PM

फारबिसगंज. पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता में साहित्यकार रामकिंकर उपाध्याय की जयंती समारोह पूर्वक मनायी. इस मौके पर सरयू मिश्र संगीत महाविद्यालय फारबिसगंज के पांच छात्र-छात्राओं को क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष हेमंत यादव, उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर, सचिव विनोद कुमार तिवारी, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल, कवि सुनील दास, पलक धारी मंडल ने छात्र-छात्रा ईशा राज, नेहा राज, ऋतु कुमारी, पलक राज व हर्षित राज को अपने हाथों से पाठ्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया.

बच्छराज राखेचा के सुझाव को मालीगांव भेजा

फारबिसगंज. विगत दिनों कटिहार में संपन्न हुई डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमेटी की 87वीं बैठक में इस समिति के वरिष्ठ सदस्य बछराज राखेचा द्वारा नयी ट्रेनों के परिचालन व यात्री सुविधाओं में व्यापक सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये थे. इस संदर्भ में कटिहार मंडल के सीनियर डीसीएम ने श्री राखेचा को पत्र भेज कर सूचित किया है कि उनके भेजे गये प्रस्ताव के अंतर्गत 13160/ 59 जोगबनी कोलकाता त्रिसाप्ताहिक साप्ताहिक एक्सप्रेस की बारंबरता बढ़ाते हुए इसे प्रतिदिन किये जाने व कटिहार से हावड़ा के बीच चल रही 15711 /12 साप्ताहिक एक्सप्रेस को त्रिसप्ताहिक करते हुए इसका विस्तार जोगबनी तक किये जाने को लेकर कटिहार डिवीजन द्वारा इन प्रस्तावों को एनएफ रेलवे के जोनल मुख्यालय मालीगांव भेज दिया गया है. कटिहार डिवीजन की कि इस सकारात्मक पहल पर इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन, रेल यात्री संघ के सदस्य चंदन भगत, फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा आदि ने खुशी प्रकट की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है