जागरूकता शिविर में दी कानूनी जानकारी

बीएलओ से लें मतदाता सूची संबंधी जानकारी

By PRAPHULL BHARTI | October 13, 2025 6:54 PM

अररिया. जिले के रानीगंज प्रखंड के पंचायत सरकार भवन पंचायत पहुंसरा में डीएलएसए के तत्वावधान में लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम सह टाइमली अपील ऑफ एवरी एक्सक्लूडेड वोटर्स विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता मो परवेज आलम ने की. लोगों को बताया कि वर्तमान में चल रही निर्वाचन विभाग द्वारा वोटर पुनरीक्षण (एसआइआर) में किसी व्यक्ति का नाम किसी कारण से मतदाता सूची से डिलीट हो गया हो, या मतदाता सूची में किसी कारण नाम नहीं आया हो कोई वोटर आइडी कार्ड से संबंधित समस्या के लिए आपके गांव में ही बीएलओ जो मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम करते हैं. उससे सुझाव या सहायता लें, या फिर अपने प्रखंड में निर्वाचन अधिकारी से संपर्क करें या फिर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया व्यवहार न्यायालय में उचित कागजात के साथ आवेदन दें. पैनल अधिवक्ता मो परवेज आलम सहित पारा विधिक स्वयं सेवक (अधिवक्ता) मो अरमान के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों सहित पंचायत पहुंसरा के जन प्रतिनिधि सदस्यों को निःशुल्क कानूनी जानकारी दी गयी. इस मौके पर उप सरपंच विद्यानंद टुडू, सचिव नीतिश कुमार, कचहरी सचिव रीता देवी, वार्ड सदस्य पृथ्वीचंद्र यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार सिंह,मो एकराम, राजीव कुमार ऋषिदेव, मौसम देवी, पप्पू मल्लिक, देवू मल्लिक, किशोर ऋषिदेव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है