छोड़ो अपना सारा काम, पहले करो मतदान

सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

By PRAPHULL BHARTI | October 10, 2025 6:19 PM

पलासी. पलासी प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत आइसीडीएस पलासी की सेविकाओं ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यास ने की. इस क्रम में सीडीपीओ कार्यालय में परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. साथ ही लोकतंत्र के इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया. वहीं मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति एक जुटता का संदेश दिया. रैली के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने लोगों से कहा कि पहले करें मतदान फिर करें जलपान, वोट डालने चलो रे साथी, लोकतंत्र का बने बाराती, छोड़ो अपने सारे काम, पहले करो मतदान आदि नारे लगाए गये. इस मौके पर एलएस बबिता कुमारी, रूपम कुमारी, उषा कुमारी, सुमन कुमारी, सरोज देवी, बेबी शैलजा, अंजूला कुमारी, अंजू देवी, अनिता देवी, राधा देवी, तरन्नुम आरा, उमा देवी, रोजी बेगम, सरिता कुमारी, अंजुला देवी, शाहीन कमर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है