भूमि संबंधित विवादों को हल करना आवश्यक

अधिकतर विवादों की जड़ भूमि

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 8, 2025 8:54 PM

जोकीहाट. गांव से लेकर शहर तक अधिकतर विवादों की जड़ भूमि ही होती है . इसलिए भूमि संबंधी सभी कागजातों को रैयत दुरुस्त रखे. यह बातें शुक्रवार को अंचल कार्यालय जोकीहाट में आयोजित भूमि संबंधी काग़ज़ात अपडेट को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित प्रभारी अंचल अधिकारी सह आरओ दिलीप कुमार पासवान ने कहा . बीडीओ रणवीर कुमार ने इसे सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण अभियान बताया . लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान को सफल बनाने के लिए अंचल कार्यालय द्वारा तैयारियां कर ली गयी हैं. राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा आम जनता की भूमि से संबंधित अभिलेखों में सुधार के लिए महा अभियान चलाया जा रहा है . भूमि संबंधी रिकार्ड को अपडेट करने को लेकर यह अभियान चलाया जाएगा . यह अभियान सोलह अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा . छूटे जमाबंदी, बँटवारा, नामांतरण को सरल बनाने व डिजिटलीकरण कराना होगा . इसके लिए पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाया जाएगा . जहां राजस्व कर्मचारियों द्वारा द्विसदस्यीय टीम के साथ घर घर जाकर रैयतों को विहित आवेदन प्रपत्र व ओनलाइन जमाबंदी की मुद्रित प्रतियां उपलब्ध कराई जाएगी . इस दौरान रैयतों के आवश्यक दस्तावेज़ों सहित भरे हुए आवेदन विशेष शिविर में प्राप्त किए जाएंगे जिसका ऑनलाइन प्रविष्टि के ज़रिए निराकरण होगा . मौक़े पर बीडीओ रणवीर कुमार, प्रभारी सीओ सह आरओ दिलीप कुमार पासवान, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अंचल व प्रखंड के सभी कर्मचारी उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है