सर्वे अमीन के खिलाफ भू-धारियों ने किया प्रदर्शन
लोगों ने की कागजात जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग
-25- प्रतिनिधि, परवाहा फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अड़राहा पंचायत के दर्जनों भू-धारियों ने गंजभाग मौजा के सर्वे अमीन पर सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भूधारी दिलीप ऋषिदेव, चंदेश्वर यादव, राजेश मेहता, नवीन यादव आदि ने बताया कि सर्वे अमीन छह माह पूर्व पंचायत आई थी. उसके बाद कभी भी पंचायत नहीं आई. अचानक बुधवार को आकर भूधारियों को बोले कि आपलोग तीन दिन के अंदर अपना -अपना कागजात जमा कर दें नहीं तो जमीन सर्वे नहीं हो पायेगा. तीन दिन में कागजात जमा नहीं करने पर जमीन सर्वे नहीं होने की बात से भूधारियों में काफी नाराजगी देखी गयी. भूधारियों ने बताया कि गंजभाग मौजा में करीब चार हजार भूधारी है, कैसे तीन दिन में कागजात जमा होगा. भूधारियों ने कागजात जमा करने का समय सीमा बढ़ाने की मांग प्रशासन से की है. इधर सर्वे अमीन प्रीति कुमारी ने बताया कि चार मौजा रहने के कारण हमें भी परेशानी है, हम भूधारियों का जमीन सर्वे को लेकर प्रयासरत हैं. इधर मुखिया मनोज कुमार उर्फ बबलू यादव ने बताया कि सर्वे अमीन छः माह पूर्व पंचायत आई थी,उसके बाद अचानक आकर तीन दिन में कागजात का मांग किया गया है.जो संभव नहीं है. इसमें सर्वे अमीन की लापरवाही है. उन्होंने कागजात जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
