इस बार दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक
श्रावणी पूर्णिमा के आयोजन को लेकर न्यास समिति ने की बैठक
कुर्साकांटा. श्रावणी पूर्णिमा महोत्सव को सफल बनाने को लेकर क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम परिसर में मंगलवार की देर संध्या प्रशासन व सुंदरी मठ न्यास समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता न्यास समिति के अध्यक्ष सह आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल ने की. मंच संचालन सदस्य एचके सिंह ने किया. बैठक में एसडीओ रवि प्रकाश, प्रभारी एसडीपीओ दीवान एकराम खां, पुलिस इंस्पेक्टर महादेव कामत, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, सीओ आलोक कुमार, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, कुआड़ी थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष संजय कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे. बैठक में न्यास समिति के सदस्यों ने प्रशासन को सावन पूर्णिमा में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ समेत जगह-जगह पर बेरीकेडिंग समेत अन्य आवश्यक विषयों की जानकारी दी. इस पर गहन चर्चा के बाद कई निर्णय लिया गया. जिसमें श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा, सुविधा, सफाई, शुद्ध पेयजल, सुलभ शौचालय, मेडिकल कैंप, दमकल, गोताखोर, आवागमन सहित डेढ़ दर्जन प्रस्ताव लिया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. मंत्री श्री मंडल ने कहा कि आठ अगस्त की रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम में हजारों लोग रहते हैं. कहा कि श्रावणी पूर्णिमा को पिछले वर्ष लगभग पौने दो लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया था. इस वर्ष इसकी संख्या दो लाख के पार जाने की संभावना है. इसके लिये हमलोगों को तत्पर रहना होगा. इसपर एसडीओ व प्रभारी एसडीपीओ ने कहा कि प्रशासन मंदिर कमेटी के साथ मिलकर महोत्सव को सफ़ल बनायेगी. इसके लिये हत्ता चौक, खेसरैल, बलचंदा, सुंदरनाथ धाम, रजौला चौक, डुमरिया भारत-नेपाल सीमा, रजौला चौक से चैता, आशाभाग बटराहा, तिरंगा चौक, मेंहदीपुर चौक तक जगह-जगह पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके सिवाय मंदिरों, मंदिर परिसर, मेला में भारी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं चिन्हित स्थल वाले मार्गों पर गड़बड़ रास्ते को सम्बंधित इकाई से मरम्मत कराया जायेगा. इस महोत्सव में भी पूरब दिशा से आनेवाली वाहनों को सुंदरी टाॅवर चौक व पश्चिम दिशा से आनेवाली वाहनों को रजौला चौक से पूरब श्रीराम-जानकी मंदिर के समीप बैरिकेडिंग लगाकर रोका जायेगा. शिव भक्त वहां से पद यात्रा कर धाम जायेंगे. मौके पर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता, सचिव नरेंद्र सिंह, मनोज भगत, विजय केशरी, भानु सिंह, महंत सिंहेश्वर गिरी, रामदेव सरदार, छोटू साह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
