सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 29, 2025 8:21 PM

34- प्रतिनिधि, परवाहा बुधवार की देर रात्रि रानीगंज सरसी मुख्य मार्ग पीपरपाती मुसहरी से मजदूरी कर घर लौट रहे मजदूर को पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. मृतक की पहचान बौसी थाना क्षेत्र भगवानपुर वार्ड संख्या 04 निवासी रामजपो मेहता पिता स्व- चनरदेव मेहता के रूप में हुआ है. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिये पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने जांच में मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उनका पूर्णिया में हीं पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लेकर घर आया. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर रात मृतक रामजपो मेहता रानीगंज थाना क्षेत्र के पीपरपाती मुशहरी टोला से टेंट में काम कर घर लौट रहे थे. पीपरपाती से थोड़ा आगे पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक संख्या बीआर 51 जी ए 1566 ने रौंद दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे ईलाज के लिए पूर्णिया ले गए पूर्णिया में डॉक्टर ने जांच में मृत घोषित कर दिया. इधर घटना में शामिल ट्रक को मौजूद लोगों ने पकड़कर पेट्रोल पंप पर लगा दिया है. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. घटना के बाद से मृतक का पत्नी सहित पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इधर यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है