कुर्साकांटा थानाध्यक्ष का हुआ तबादला

चुनाव आयोग के निर्देश पर हुआ तबादला

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 5, 2025 8:46 PM

अररिया. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक हीं अनुमंडल में तीन वर्ष की अवधि में आने वाले पुलिस पदाधिकारी को अपर पुलिस महानिदेशक व पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक के आदेश के पर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने तबादला किया है. इसी क्रम में कुर्साकांटा थानाध्यक्ष पुअनि विकास कुमार मौर्या का स्थानांतरण फारबिसगंज अनुमंडल के फुलकाहा थानाध्यक्ष के पद पर किया गया है, जबकि फुलकाहा थानाध्यक्ष रोहित कुमार को कुर्साकांटा थानाध्यक्ष की कमान सौंपी है. पुलिस अधीक्षक ने दोनों थानाध्यक्ष को अविलंब नवपदस्थापित स्थल पर योगदान करने को कहा है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक हीं अनुमंडल में 03 वर्ष की अवधि पूरा करने वाले कर्मियों के स्थानांतरण का आदेश दिया है. ——– ई-रिक्शा पलटने से महिला सहित बच्ची घायल अररिया. बैरगाछी – भगवानपुर मार्ग गेरकी दुर्गा मंदिर के समीप रविवार के अपराह्न एक सिटी रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण चिरह निवासी महिला बीवी अंजुमन उसके पुत्र असर नदीम बुरी तरह घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जहां डॉ नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को तत्काल सीटी स्कैन की सलाह दिया है. ———————————– युवती ने खाया जहर, इलाजरत अररिया. बैरगाछी थाना क्षेत्र के बोची गांव में रविवार की शाम मो शमीम की पुत्री रशीदा ने किसी कारणवश घर में विवाद हो जाने के कारण कीटनासक दवा खा लिया. जब युवती को बेचैनी व उल्टी होने लगी तो परिजनों को मालूम होते हीं इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ नीरज कुमार की देखरेख में चल रहा है. इस संबंध में इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि थाना को अब तक सूचना नहीं भेजा जा सका है. —————— मारपीट में पांच लोग जख्मी अररिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार को पानी निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. जिसे परिजन के सहयोग के इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जिसका इलाज डॉ नीरज कुमार की देखरेख में चल रहा है. जानकारी अनुसार भरगामा थाना क्षेत्र के सिहिंया गांव में रविवार को बारिश के पानी के निकासी को लेकर कहासुनी होते-होते मामला मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें दोनों पक्ष से जमाल, फिरदौस, महबूब, जख्मी हो गये जिसे परिजनों की सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. वहीं चिकित्सकों ने जख्मी को सीटी स्कैन की सलाह दिया है. वहीं मारपीट की घटना में पेकटोला के शेख तंजील शेख महफू घायल हो गये हैं. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के मुताबिक मामले को लेकर सूचना थाना को दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है