महाराजा खेत सिंह खंगार की मनेगी जयंती

कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू

By PRAPHULL BHARTI | December 4, 2025 6:47 PM

फारबिसगंज. खंगार समाज विकास परिषद द्वारा आगामी 22-23 दिसंबर को दो दिवसीय महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती सह मिलन समारोह का दो दिवसीय आयोजन किया जायेगा. मनु मानव पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी सह पूर्व जिलाध्यक्ष खंगार विकास परिषद ने बताया की इस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. कार्यक्रम कहां होगा इस को लेकर अध्यक्ष सहित सभी कमेटी के लोगों से मिलाकर तय किया जायेगा. उन्होंने कहा फारबिसगंज प्रखंड के द्विजदेनी मैदान, बारा, मानिकपुर, बरदाहा या नरपतगंज प्रखंड के डुमरिया, भरगामा प्रखंड के सिमरबनी आदि जगहों को लेकर विचार-विमर्श के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित की जायेगी. समारोह कहां होगा इसकी जानकारी को लेकर जल्द घोषणा की जायेगी. उन्होंने बताया की इसमें स्वजातीय बंधुओं के ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने को लेकर विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है