खगड़िया का व्यव्सायी फारबिसगंज से लापता

जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 10:35 PM

फारबिसगंज. खगड़िया के एक व्यवसायी के फारबिसगंज से लापता हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. लापता व्यवसायी हेमंत गुप्ता पिता नागेश्वर प्रसाद गुप्ता खगड़िया के महात्मा गांधी चौक का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार पान मसाला व ड्राई फ्रूट के थोक व्यवसायी हेमंत गुप्ता गुरुवार को खगड़िया से व्यावसायिक कार्य से बस से फारबिसगंज के लिए चले थे. गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपनी पत्नी से फोन पर बात कर उन्हें बताया कि 15 से 20 मिनट में फारबिसगंज पहुंच जायेंगे. कुछ देर के बाद व्यवसायी ने पत्नी के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर अर्जेन्ट हेल्प लिख कर मैसेज किया. बताया जाता है कि मैसेज देखने के बाद जब व्यव्सायी की पत्नी ने फोन किया तो व्यवसायी का मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा. व्यवसायी का मोबाइल स्विच होने के बाद व्यवसायी के परिजन परेशान हो गये और फारबिसगंज पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. लापता व्यवसायी के पास 30 से 35 लाख रुपया नगद राशि भी होने की चर्चा है, लेकिन इसकी पुष्टि नही हो पा रही है. व्यवसायी के परिजनों से सूचना मिलने के बाद फारबिसगंज पुलिस मामले जांच में जुट गयी है. पुलिस शहर के सुभाष चौक से भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी तक मुख्य सड़क से सटे लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के साथ ही मोबाइल का टावर लोकेशन भी खंगाल रही है. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अनि राजा बाबू पासवान, सौरभ कुमार, अरविंद कुमार सिंह, रौनक कुमार सिंह, लक्ष्मण पासवान सहित स्थानीय थाना के अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच व सीसीटीवी को खंगालने में जुटे हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि खगड़िया के व्यवसायी के फारबिसगंज से लापता होने की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. लापता व्यवसायी के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन नही दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version