कलवार समाज ने की भगवान बलभद्र की पूजा

पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 29, 2025 7:31 PM

फारबिसगंज. शहर के रेफरल अस्पताल रोड के समीप अवस्थित निर्माणाधीन कलवार सेवा सदन धर्मशाला में शुक्रवार को कलवार समाज के तत्वाधान धूमधाम से बलभद्र पूजा समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर श्रदालुओं ने बड़े हीं भक्तिभाव के साथ श्रद्धापूर्वक भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा में मुख्य यजमान के रूप में सचिव नंद गोपाल जायसवाल व रजनी जायसवाल ने भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना की जबकि पंडित प्रमोद मिश्रा ने विधि पूर्वक मंत्रोच्चार से भगवान बलभद्र जी की प्रतिमा का पूजन संपन्न कराया. बलभद्र पूजन समारोह के दौरान आयोजित स्वजातीय सम्मेलन में परिचर्चा के दौरान कलवार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम भगत व सचिव नंद गोपाल जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कलवार सेवा सदन धर्मशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ हैं. इस वर्ष तक छत ढलाई का कार्य पूर्ण किया जाना है. इस मौके पर समाज के अन्य लोगों ने कहा कि धर्मशाला निर्माण के लिए जो भी यथा संभव सहयोग होगा उनके द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर मुख्य रूप से संयोजक प्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल, कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, उप सचिव राम भज्जू चौधरी, आशीष कुमार भगत, विपिन जायसवाल, मुखिया अनिता कुमारी, पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जयसवाल, अधिवक्ता दिनेश भगत, सुनील चौधरी, राम कुमार भगत, मनोज भगत, भरत प्रसाद वियोगी, रामनाथ चौधरी, आदर्श जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है