त्रिकुंज महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

महायज्ञ में उमड़ी लोगों की भीड़

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 10, 2025 6:43 PM

12-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 बरियारपुर गांव में गुरुवार को 251 महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय त्रिकुंज महायज्ञ प्रारंभ किया. महायज्ञ शुरू होते ही लोगों का भीड़ महायज्ञ में उमड़ पड़ी. मालूम हो की गुरुवार को यज्ञ स्थल से 251 महिलाओं के द्वारा विधि विधान पूजा पाठ के बाद गाजे- बाजे के साथ कलश लेकर बरियारपुर नदी पहुंचे. जहां से जल भरने के बाद पूरा गांव का भ्रमण कर त्रिकुंज स्थल पर पहुंचे. इसके बाद विधि विधान व पूजा पाठ के बाद त्रिकुंज का आयोजन किया गया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष रूपेश यादव, कलानंद यादव, महेश प्रसाद सिंह ,दीपक यादव, अशोक यादव, मंजेश यादव, तूफान यादव ,मनीष यादव ,फूलचंद यादव ,जयकुमार यादव ,रमन यादव, सुनील सुमन, चंद्रदेव बहरदार ,परमानंद बहरदार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है