कलश स्थापना आज, मां शैलपुत्री की होगी पूजा

शहर के 10 मंदिरों में होती है मां दुर्गा की पूजा

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 21, 2025 8:39 PM

नवरात्रि को लेकर बजार में खरीदारी की उमड़ी भीड़ अररिया. शारदीय नवरात्र सोमवार को कलश स्थापना के शुरू हो गाया है. आज पहले दिन भक्त मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना होगी. नवरात्र को लेकर पूजा सामग्री की खरीदारी के लिये बाजार में भीड़ लगी रहीं. वहीं मंदिर व बड़े पैमाने पर लोग अपने घरों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा के 09 स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. पूजा कमेटी पंडालों में कलश स्थापना को लेकर दिनभर व्यस्त रहें. वहीं लोग कपड़ा, बरतन, पूजन सामग्री, फल दुकानों में काफी भीड़ लगी रही है. मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक श्री नानु बाबा ने बताया कि इस बार माता रानी सोमवार को हाथी पर सवार होकर आ रही है. मां दुर्गा का आगमन व प्रस्थान दोनों हाथी पर होगा. कहा जाता है कि माता का हाथी पर प्रस्थान शुभ होता है.

शहर के 10 मंदिरों में होती है मां दुर्गा की पूजा

मुख्यालय में दस जगह हैं मां दुर्गा मंदिरों में पूजा की जाती है.शास्त्री नगर दुर्गा मंदिर, ठाकुरबारी दुर्गा मंदिर, अररिया आरएस दुर्गा मंदिर, जयप्रकाश नगर दुर्गा मंदिर, आश्रम दुर्गा मंदिर, समिति दुर्गा मंदिर, आड़गरा दुर्गा मंदिर, पुराना मंडल कारा दुर्गा मंदिर, माता स्थान स्थित दुर्गा मंदिर, अररिया कोर्ट दुर्गा मंदिर के अलावा प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में दुर्गा पूजा को लेकर रोजाना पूजा अर्चना की जाती है.

मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में रोजाना होगी पुष्पांजलि

विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार से रोजाना मां काली का विशेष पूजा अर्चना व पुष्पांजलि किया जायेगा. इसको लेकर मंदिर में विशेष तैयारी की गई है. यह जानकारी मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक श्री स्वामी सरोजानंद जी महाराज उर्फ नानू बाबा ने दी. नानू बाबा ने बताया संध्या 7:30 बजे से पहला पूजा से लेकर नवरात्रि तक पुष्पांजलि व विशेष पूजा अर्चना होगी. वहीं रोजाना विशेष पूजा अर्चना किया जायेगा. इस पुष्पांजलि व पूजा में भारी संख्या में भक्त भाग लेते है. मंदिर को आकर्षक रूप सजाया गया है. साथ हीं सप्तमी, अष्टमी व महानवमी यह तीनों दिन वहां भोग का आयोजन भी किया जायेगा.

——–

शारदीय नवरात्र करने वालों को रखना होगा सेहत का ख्याल

40- अररिया. सोमवार से नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्र के दौरान अधिकांश श्रद्धालु 09 दिनों तक उपवास रखते हैं. श्रद्धालु इस दौरान सेहत का खास ध्यान रखें. सेहत की थोड़ी सी अनदेखी से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. इसके लिए आप से आपने सेहत को देखते ही उपवास करना चाहिए. डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि उपवास का निर्णय व्यक्तिगत है, लेकिन आप मधुमेह से ग्रस्त हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिये. उपवास के दौरान आपके आहार व जीवन-शैली में बदलाव आता है, जिस पर अगर ध्यान न दिया जाये तो यह स्थिति कभी-कभी हानिकारक साबित हो सकती है. उपवास से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं के बारे में विचार करने के बाद ही व्रत रखने का निर्णय लें, जो लोग डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर या गैस की समस्या को नियंत्रित रखने के लिए दवाई का सेवन करते हैं, उन्हें उपवास नहीं रखना चाहिए.

उपवास के दौरान इन चीजों का करें सेवनडॉ प्रदीप कुमार के अनुसार डायबिटीज वालों को एक नियमित अंतराल पर फल, बादाम, अखरोट, भुने हुए मखाना खाते रहना चाहिये. फलहारी करने वाले लोगों को कुछ देर में लोगों को फल या फल का जुस पीते रहना चाहिये. इसके अवाला इन दिनों कभी बारीश तो कफी धूप हो रहा है तो ऐसे में लगातार पानी पीते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है