15 सितंबर को बिहार के इस जिले में लगेगा जॉब कैंप, इतनी होगी सैलरी

Job Camp in Bihar: बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से अररिया जिला नियोजनालय और संयुक्त श्रम भवन में 15 सितंबर को जॉब कैंप लगाया जाएगा. एमआरएफ टायर्स और फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तेलंगाना के संगारेड्डी में भर्तियां करेगी. दोनों कंपनियां प्रशिक्षु, पीकर और पैकर पदों पर नियुक्तियां करेंगी.

By Rani Thakur | September 14, 2025 3:39 PM

Job Camp in Bihar: बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से अररिया जिला नियोजनालय और संयुक्त श्रम भवन में 15 सितंबर को जॉब कैंप लगाया जाएगा. एमआरएफ टायर्स और फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तेलंगाना के संगारेड्डी में भर्तियां करेगी. दोनों कंपनियां प्रशिक्षु, पीकर और पैकर पदों पर नियुक्तियां करेंगी.

उम्र 18-30 साल होगी उम्र सीमा

इस कैंप में बिहार के किसी भी जिले के युवा हिस्सा ले सकते हैं. उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में प्रति महीने 18 हजार रुपए मिलेगा.

इन दस्तावेजों का होगा जरूरी

मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लानी होंगी. कंपनी के प्रतिनिधि साक्षात्कार के आधार पर युवाओं का चयन करेंगे. इस कैंप में भाग लेने के लिए किसी शुल्क का भुगतान नहीं किया जाएगा.

पीकर-पैकर की होगी नियुक्ति

बता दें कि एमआरएफ टायर्स अपने तेलंगाना स्थित संयंत्र में प्रशिक्षुओं की भर्ती करेगी. वहीं, फ्लिपकार्ट संगारेड्डी के फुलफिलमेंट सेंटर के लिए पीकर और पैकर की नियुक्ति करेगी. ये पद उत्पादन, पैकेजिंग और लॉजिस्टिक्स से जुड़े हैं.

पहले भी हो चुका है इस कैंप का आयोजन

ज्ञात हो कि बक्सर और सहरसा में पहले भी ऐसे कैंप हो चुके हैं. इन कैंप में सैकड़ों युवाओं का चयन किया जा चुका है. जिला नियोजनालय इस कैंप में सिर्फ सुविधा प्रदाता की भूमिका निभाएगा. ये नौकरियां निजी क्षेत्र की हैं और नियोजन की सभी शर्तों के लिए कंपनियां स्वयं जिम्मेदार होंगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

युवाओं के लिए बेहतर अवसर

मिली जानकारी के अनुसार जिला नियोजनालय के अधिकारियों ने अपील की है कि इच्छुक युवा समय पर पहुंचें और तमाम दस्तावेज रखें. यह आयोजन बिहार सरकार की रोजगार सृजन योजनाओं का हिस्सा है. यह निजी क्षेत्र के सहयोग से युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराता है.

इसे भी पढ़ें: अब रेलवे स्टेशन में बदलेगा बिहार का यह फ्लैग स्टेशन, बेहतर रेल कनेक्टिविटी के साथ पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा