बंद पड़े घर से एक लाख रुपये नकद सहित 20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी

पुलिस ने मामले की ली जानकारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 11, 2025 8:28 PM

फोटो-8- टूटे गोदरेज व बिखरे समान को दिखाते गृहस्वामी. प्रतिनिधि,फारबिसगंज शहर से सटे ढोलबज्जा पंचायत के कटहारा वार्ड संख्या 01 निवासी अतुल राजा पिता सूर्यनारायण साह के बंद पड़े घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए घर के मुख्य द्वारा व कमरा सहित गोदरेज का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नकद सहित लगभग 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी अतुल राजा ने बताया कि वे सुपौल जिले के प्रतापगंज हाइस्कूल में क्लर्क के पद पर पदस्थापित हैं. विगत 30 मार्च को बड़े चाचा जी का देहांत हो गया था. जिसके श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए 10 अप्रैल 2025 के शाम में अपने घर को अच्छी तरह से ताला लगाकर वे सपरिवार अपने पैतृक गांव सुपौल जिले के छातापुर के राजेश्वरी गये थे. 11 अप्रैल के सुबह में पड़ोस में ही रह रही बहन ने जब दरवाजा खुला हुआ देखा तो उन्हें सूचना दी. पीड़ित ने बताया कि जब आकर देखा कमरे का ट्रंक व गोदरेज का ताला टूटा हुआ था. सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने गोदरेज में रखे सोने चांदी के जेवरात का बॉक्स जिसमें शादी के सारे जेवरात जो लगभग 19 लाख रुपये के थे. नकद एक लाख रुपये की चोरी कर ली. सोना का गला का हार, मांग टीका, हाथ का बाला, नथनी, चेन, चार पीस अंगूठी, ढोलना, मंगल सूत्र, चांदी का पायल सहित अन्य जेवर जेवरात शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र पासवान, कफील अंसारी सहित आसपास कर लोगों ने चोरी की घटना की जानकारी ली. इसके बाद थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, पीएसआइ अमित राज सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के संदर्भ में जानकारी ली. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है