मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदी सक्रिय

लोगों को मतदान के लिए कर रहीं प्रेरित

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 9, 2025 6:19 PM

अररिया. जिले में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर जरूरी पहल की जा रही है. इसी अभियान में जिले की जीविका दीदी भी बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं. गुरुवार को विभिन्न ग्रामीण इलाके में एकत्र होकर जीविका दीदियों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान का संकल्प लिया. साथ ही अपने पास-पड़ोस व सगे संबंधियों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प जीविका दीदियों ने लिया. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जीविका दीदियों द्वारा क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसमें रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण, रैली व चौपाल का आयोजन कर जीविका दीदी मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें बढ़-चढ़ कर मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. गुरुवार को जिले के 11220 जीविका समूह, 1222 ग्राम संगठन व 7 सीएलएफ में आयोजित किया गया.

—-

मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

अररिया. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में संचालित स्वीप गतिविधियों के तहत जिले के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में आइसीडीएस कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान वोट फोर बिहार, प्राउड टू बी ए वोटर का नारा लगाते हुए स्थानीय महिलाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया गया. इस क्रम में पहली बार मतदान करने वाली ग्रामीण महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. गीत, संगीत सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिये जागरूक किया गया.

—-

यातायात नियमों का करें पालन

अररिया. विधानसभा चुनाव का लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिलाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में संबंधित सभी विभाग आगामी चुनाव की सफलता में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार की अगुआई में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय में सघन वाहन जांच अभियान संचालित किया गया. स्थानीय थाना पुलिस व परिवहन विभाग के इस संयुक्त कार्रवाई में दो पहिया व चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गयी. अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, बिना हेल्मेट व वैध कागजात के वाहन चलाने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की गयी. इस क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. उन्होंने वहान चालकों से यातायात संबंधी नियमों का अनुपालन करने व वाहन से संबंधित सभी वैध कागजात अपने साथ रखने का अनुरोध किया गया, ताकि वाहन जांच के क्रम में होने वाली अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके. 36

——

प्रशिक्षण संबंधी इंतजाम का डीएम ने लिया जायजा

अररिया. विधानसभा चुनाव को लेकर संबंधित कर्मियों का प्रशिक्षण जारी है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने गुरुवार को प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रशिक्षण कार्य की प्रगति सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय स्थित स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल, अररिया पब्लिक स्कूल, एमजीएस उच्च विद्यालय अररिया आरएस व स्कॉटिश पब्लिक स्कूल रजोखर में चुनाव कर्मियों के जरूरी प्रशिक्षण के लिये प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है. जहां कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य बीते 08 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक संचालित किया जायेगा. जारी प्रशिक्षण को लेकर उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों से संवाद कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रशिक्षु को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट के संचालन, मतगणना व निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों को लेकर बेहतर समझ विकसित करने के लिये प्रोत्साहित किया. ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की त्रुटि न हो. उन्होंने प्रशिक्षण केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बैठने की व्यवस्था व तकनीकी उपकरणों की स्थिति का भी अवलोकन किया. मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.37

—-

डीएम ने किया जिला अतिथि गृह का निरीक्षण

अररिया. विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा बहाल पर्यवेक्षकों के आवासन संबंधी व्यवस्था के निरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी व संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है