अमोना मौजा में अब तक नहीं बंटी जमाबंदी पंजी

लोगों में व्याप्त है नाराजगी

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 22, 2025 8:48 PM

जोगबनी. जिले के विभिन्न मौजों में जमाबंदी पंजी वितरण का काम शुरू हो चुका है. कई जगहों पर रैयतों को पंजी उपलब्ध करा दिये गये हैं, लेकिन जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के अमोना मौजा के रैयतों को अब तक जमाबंदी पंजी नहीं मिला है. शुक्रवार को भी यहां पंजी वितरण नहीं होने लोग इधर उधर भटकते रहे. जिससे रैयतों में नाराजगी है. वहीं कुछ रैयतों ने बताया कि मीरगंज मौजा में एक ही जगह लोगों को बुलाकर पंजी बांटा जा रहा है. जिससे उक्त स्थान पर अधिक भीड़ लग जाती है. अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती है. जबकि रैयतों की जमाबंदी पंजी घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था है. आरोप यह भी है कि कुछ जगहों पर निजी व्यक्तियों के हाथों पंजी बंटवाया जा रहा है, जिससे इसकी गोपनीयता भंग होने की आशंका है. लोगों ने कहा कि अन्य मौजों में वितरण हो रहा है, लेकिन यहां अब तक इंतजार ही है. वहीं राजस्व कर्मी आश्वस्त किया कि बहुत जल्द अमोना मौजा में भी जमाबंदी पंजी का वितरण कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है