एआइ तकनीक का इस्तेमाल कर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण

दोषियों पर हो कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 26, 2025 8:56 PM

अररिया. एआइ तकनीक का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश की गयी, लेकिन वह नहीं चली, एक बेटी जो अररिया का मान-सम्मान देश व विदेशों में बढ़ा रही है, उसकी हम प्रशंसा नहीं कर सकते हैं तो उसे बदनाम करने का भी हमें हक नहीं है. ऐसे वीडियो बना कर लोग क्या साबित करना चाह रहे हैं, यह बिल्कुल हीं गलत है. ऐसे वीडियी बनाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये, यह अररिया की बेटी हीं नहीं नारी जाति का अपमान है. यह बातें कुर्साकांटा के पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने कही है. कहा है कि चुनाव प्रचार में किसी भी दल के द्वारा सिने अभिनेता व अभिनेत्रियों को बुलाया जाता है, ऐसा कर हम अररिया से क्या संदेश देना चाहते हैं, क्या कोई भी कलाकार अररिया आना चाहेगा, एआइ तकनीक का इस्तेमाल कर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है