आइटीआइ में शुरू हुआ इंटर ट्रेड स्पोर्ट एक्टिविटी

सुमन कुमार को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 11, 2025 8:19 PM

-6- प्रतिनिधि, फारबिसगंज आइटीआइ फारबिसगंज में इंटर ट्रेड स्पोर्ट एक्टिविटी 2025 का शुभारंभ हुआ. जो 30 अप्रैल तक चलेगा. जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज की प्रतियोगिता होना है. जिसमें जिले में स्थित कुल तीन सरकारी आइटीआइ के छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं. शुभारंभ के दिन शुरुआत क्रिकेट से हुई जिसमें पहला मुकाबला क्रिकेट का आइटीइ अररिया रानीगंज व आइटीआइ फारबिसगंज के फिटर टीम के साथ हुई. जिसमें फिटर आइटीआइ फारबिसगंज ने आइटीआइ अररिया को 07 विकेट से हरा दिया. मैच का उद्घाटन प्राचार्य राजीव कुमार द्वारा किया. खेल प्रभारी रजनीश कुमार द्वारा नोडल प्राचार्य राजीव कुमार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने शुरुआती बॉल पर बैटिंग कर मैच आरंभ किया. आइटीआइ फारबिसगंज के फिटर टीम के कप्तान अंशु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले खेलते हुए आइटीआइ अररिया की टीम ने 11 ओवर में 72 रन ही बना पाया. जवाब में विपक्षी टीम आइटीआइ फारबिसगंज फिटर ने 03 विकेट खो कर 50 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. 35 रन बनाने वाले व 4 विकेट लेने वाले हरफनमौला आइटीआइ फारबिसगंज फिटर के खिलाड़ी सुमन कुमार को मैन ऑफ द मैच के खिताफ से नवाजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है