मांगों को लेकर बीमा कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

हड़ताल के दौरान लोगों में दिखा आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 8:18 PM

14- प्रातिनिधि,फारबिसगंज बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी मांगो के समर्थन में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने हड़ताल करते हुए फारबिसगंज एलआइसी कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने गुरुवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस मौके पर मौजूद शाखा सचिव शंभु कुमार ने बताया कि बीमा कर्मचारी संघ भागलपुर मंडल के तत्वावधान में आज एक घंटे का हड़ताल किया गया. उन्होंने कहा कि उनकी मांगे सीएल तृतीय व चतुर्थ कर्मचारी की बहाली व एआइआइइए की मान्यता लागू करने की है. जिसको लेकर आज के हड़ताल में फारबिसगंज शाखा के तृतीय व चतुर्थ वर्ग के सभी कर्मचारी शामिल हुए हैं. इस मौके पर अध्यक्ष राजीव रंजन दास, संयुक्त सचिव राहुल कुमार,सौरभ झा, रजत कुमार, शंकर कुमार, विवेक विमल, साक्षी कुमारी, श्रेया वर्मा, अजय कुमार सिंह,अजय कुमार कर्ण, शिखा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है