राजस्व महाअभियान संबंधी कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

महाअभियान की सफलता को लेकर अधिकारियों को दिये कई निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 22, 2025 8:36 PM

अररिया. जिलाधिकारी अनिल कुमार ने शुक्रवार को अररिया अंचल क्षेत्र में चल रहे राजस्व महाअभियान संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अररिया अंचल क्षेत्र अंतर्गत कमलदाहा पंचायत में आयोजित शिविर का जायजा लिया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जरूरी पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कि यह अभियान रैयतों के भूमि संबंधी अभिलेखों में सुधार व अद्यतीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने कहा कि जमाबंदी वितरण कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये. ताकि वितरण कार्य में तेजी संभव हो सके. इसके अलावा प्रतिदिन का दैनिक प्रतिवेदन जिला राजस्व प्रशाखा को ससमय उपलब्ध कराया जाये. साथ ही प्रत्येक दिन किये गये जमाबंदी वितरण व हल्कावार कैंप से संबंधित प्रतिवेदन को संबंधित पोर्टल पर ऑनलाईन करने के लिये कर्मियों को निर्देशित किया गया. बताया गया कि राजस्व महाअभियान के तहत जिले के रैयतों के जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार, उत्तराधिकारी का नामांतरण, बंटवारा नामांतरण के लिये आवेदन संग्रहित करने के लिये डोर-टू-डोर अभियान संचालित किया जा रहा है. अभियान के क्रम में ऑनलाईन जमाबंदियों की प्रति संबंधित रैयतों को उनके घर पर जाकर उपलब्ध कराया जा रहा है. जमाबंदी सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाईन करने, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण के लिये हल्का हल्का स्तर पर आयोजित शिविर में भी आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता अनिल कुमार सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है