डीएम व एसपी ने से डिस्पैच सेंटर, मतगणना कक्ष व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

ट्रैफिक रूट प्लान तैयार का दिया निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 24, 2025 8:14 PM

डिस्पैच सेंटर व मतगणना कक्ष की तैयारियों को करें पूरा अररिया. जिले में विधानसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद युद्ध स्तर पर जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में बनाये गये 04 ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटर व मतगणना केंद्र का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस क्रम में मतगणना व डिस्पैच सेंटर पर सभी जरूरी इंतजाम सुव्यवस्थित व समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में 04 डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. रानीगंज व अररिया विधानसभा क्षेत्र के लिए अररिया कॉलेज अररिया, नरपतगंज व फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के लिये कृषि उत्पादन बाजार समिति, जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के लिए अल शम्स मिल्लिया कॉलेज, सिकटी के लिए एमएलडीपीके यादव कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. वहीं सभी विधानसभा के लिए मतगणना कक्ष व स्ट्रांग रूम का कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाया गया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर ब्रीफिंग स्थल, काउंटर व्यवस्था व वाहन पार्किंग संबंधी इंतजाम का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी काउंटर पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए निर्देशित किया. पोलिंग पार्टी व मतदान सामग्री के सुरक्षित व त्वरित आवागमन के लिए एक ट्रैफिक प्लान तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग रूट का निर्धारण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, सभी निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित कोषांग के नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है