निर्माणाधीन खेल मैदान का पीओ ने किया निरीक्षण

गुणवत्ता पर विशेष नजर

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 9, 2025 7:30 PM

5-प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंडाधीन पंचायतों में मनरेगा से बन रहे खेल मैदान का पीओ मनरेगा संजीव कुमार सुमन ने जायजा लिया. इस क्रम में कनीय अभियंता मनेगा तौसीफ अहमद, पीआरएस, पीटीए को योजनाओं की गुणवत्ता पर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं लंबित योजनाओं को अति शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में बन रहे खेल मैदान को 15 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश संबंधित पंचायत रोजगार सेवकों को दिया गया. वहीं पीओ ने कहा की खेल मैदान निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी नपेंगे. जो प्राक्कलन है, उसी के अनुसार कार्य करना है. गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है. मनरेगा पीओ संजीव कुमार सुमन ने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को समय पर धरातल पर उतारने व विभागीय निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश दिया गया है. खेल मैदान की लंबाई 180 तथा चौड़ाई 160 फीट होगी. खेल मैदान का कार्य दो चारणों में पूरा किया जाएगा.प्रथम चरण में लौंग जंप, उंची कूद, कबड्डी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक की व्यवस्था होगी. जबकि दूसरे चरण में लोगों को बैठने के लिए पक्की सीढ़ीनुमा कुर्सी, स्टोर रुम, चेंजिंग रूम आदि का निर्माण किया जायेग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है