चुनाव सामग्रियों के दर निर्धारण की दी जानकारी

जनप्रतिनिधियों से चुनाव में सहयोग की अपील

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 11, 2025 7:25 PM

अररिया. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में आयोजित बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बिहार विधानसभा चुनाव के क्रम में आगामी 11 नवंबर को जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर से की जा रही तैयारियों की जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्वाचन व्यय व अनुश्रवण कोषांग द्वारा विधानसभा चुनाव के अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार में उपयोग की जाने वाली सामग्री के लिए दर निर्धारण के संबंध विस्तृत जानकारी दी. इस संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों का मंतव्य भी प्राप्त किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है