छात्राओं को लैंगिक समानता व पोक्सो एक्ट के अधिकार की दी जानकारी
महिला व बाल विकास निगम द्वारा 15 नवंबर से 10 दिसंबर तक संचालित विशेष अभियान के तहत मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालुधीमा रानीगंज, आदर्श मवि हसनपुर अररिया में जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अररिया. महिला व बाल विकास निगम द्वारा 15 नवंबर से 10 दिसंबर तक संचालित विशेष अभियान के तहत मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालुधीमा रानीगंज, आदर्श मवि हसनपुर अररिया में जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को लैंगिक समानता, जेंडर आधारित हिंसा के प्रकार, पोक्सो एक्ट के तहत अधिकार, बाल विवाह के दुष्परिणाम, सुरक्षा व सहायता के उपाय जैसे महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला हब फॉर एम्पॉवरमेंट ऑफ वीमेन की टीम द्वारा विशेष जागरूकता सत्र संचालित करते हुए बच्चों को सुरक्षित व्यवहार व लैंगिक समानता के महत्व से अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
