राजस्व महा अभियान के संदर्भ में दी जानकारी
राजस्व महाअभियान को लेकर दिया प्रशिक्षण
फारबिसगंज. फारबिसगंज अंचल क्षेत्र के सभी राजस्व ग्राम में आयोजित होने वाले राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभा भवन में अंचल स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद राजस्व कर्मचारियों व विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को नव पदस्थापित सीओ पंकज कुमार व आरओ विकास कुमार सिंह ने राजस्व महा अभियान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर आरओ ने बताया कि राजस्व महा अभियान तीन चरण में संपन्न होगा. प्रथम चरण में कार्य कैसे किया जाना व माइक्रो प्लान बनाना है. इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में जमाबंदी पंजी व विभिन्न प्रकार के विभाग द्वारा निर्गत किये गये प्रपत्र का वितरण किया जाना है. निर्धारित शिविर में रैयतों से प्रपत्र को साक्ष्य के साथ भर कर प्राप्त करना है. डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा उक्त आवेदन को चढ़ाना है. जबकि तृतीय चरण में प्राप्त आवेदन पत्र का निष्पादन नियमानुकूल करना. आरओ ने बताया कि राजस्व महा अभियान के सफलता को ले कर आयोजित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त बिंदुंओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
