विद्यालयों में बीएलओ को प्रो एप की दी जानकारी

मतदान केंद्रों पर मॉक ड्रिल का आयोजन

By PRAPHULL BHARTI | October 17, 2025 9:26 PM

भरगामा. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत शुक्रवार 17 अक्तूबर को भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के माध्यम से प्रो एप का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. मौके पर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि मॉक ड्रिल में प्रखंड के सभी बूथों पर बीएलओ की शत-प्रतिशत उपस्थिति रही. प्रत्येक बीएलओ ने प्रो एप के माध्यम से वोटर सूची, बूथ की स्थिति व मतदाता संबंधित अद्यतन जानकारी दर्ज करने का अभ्यास किया. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को डिजिटल व पारदर्शी बनाना है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि या असुविधा से बचा जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में आयोजित किया गया. जहां निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में बीएलओ को एप की तकनीकी जानकारी दी गई. बीडीओ सुमन ने बताया कि मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ व सभी बीएलओ ने अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाया. उन्होंने बताया गया कि आने वाले दिनों में इस एप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है