सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन
अररिया. मेरा युवा भारत अररिया के तत्वाधान में भारत सरकार व बिहार सरकार के प्रमुख योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद के सभागार में आयोजित किया गया. इस एक दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार व नेहरू युवा केंद्र की पदाधिकारी अंजली कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया.वहीं इस कार्यशाला में जिला उद्योग विभाग अररिया के महाप्रबंधक, डीआरसीसी प्रबंधक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अररिया, जिला कार्यक्रम व एड्स विभाग पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग अररिया के कर्मी व जीविका अररिया के टीओटी ने भाग लेकर अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रतिभागी युवाओं को प्रदान किया. वहीं कार्यशाला की अध्यक्षता अंजली कुमारी ने किया व मंच का संचालन धीरज व आनंद मोहन ने किया. मेरा युवा भारत के स्वंयसेवक अजित रंजन सहित एनवाइके में कार्यरत सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने अपना सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
