खेल-खेल में नदी में गिरा मासूम, लापता

परिजनों में मचा कोहराम

By PRAPHULL BHARTI | October 18, 2025 9:01 PM

जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव वार्ड संख्या छह में शनिवार को गांव के अफसर उर्फ बिल्लू का छह वर्षीय पुत्र इनायत खेलते-खेलते बकरा नदी में डूब गया. समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी थी. लेकिन परिजनों को कोई सुराग नहीं मिला. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार इनायत अपने साथियों के साथ नदी किनारे खेल रहा था. इसी दौरान किसी बच्चे ने मजाक में धक्का दे दिया जिससे वह नदी में जा गिर और गहरे पानी में चला गया. बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. लेकिन तब तक इनायत पानी में गायब हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की गयी. इस घटना के बाद मटियारी गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है