भारत की विविधता ही सबसे बड़ी शक्ति

बॉर्डर यूनिटी रन की तैयारी को लेकर एसएसबी ने की बैठक

By PRAPHULL BHARTI | December 3, 2025 8:24 PM

जोगबनी. जोगबनी में आयोजित होने वाली बॉर्डर यूनिटी रन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को 56वीं बटालियन एसएसबी कैंप में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के परिचय से हुई. बैठक की अध्यक्षता 56 वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार ने की. कमांडेंट श्री कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत-नेपाल सीमा पर एकता व जागरूकता का संदेश देने वाला है. इसलिए सभी संस्थाओं, स्थानीय संगठनों व नागरिकों को मिलकर सहयोग करना होगा. उन्होंने बताया कि पांच किलोमीटर की यह मैराथन जोगबनी बीसीपी गेट से शुरू होकर आइसीपी गेट तक आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में दो से तीन कैटेगरी रखने की योजना है. जिसमें पदयात्रा भी शामिल होगी. प्रतिभागी अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी दूरी से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बना सकेंगे. रन फॉर यूनिटी में स्कूली छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों, खेल संस्थाओं, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवकों व आम नागरिक भी भाग ले सकेंगे. पूरा आयोजन राष्ट्रीय एकता व अखंडता की भावना से ओत-प्रोत रहेगी. जिसमें यह संदेश दिया जा सकेगा कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है. साथ ही इस मैराथन के जरिए नशा, बालविवाह सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों को इंगित करते हुए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है