बाढ़ के पानी का बढ़ा दबाव, टूटी सड़क

रोड टूटने से राहगीर परेशान

By PRAPHULL BHARTI | October 12, 2025 8:31 PM

फारबिसगंज. पिछले दिनों बाढ़ ने सबसे अधिक धान की फसलों को प्रभावित किया. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी. किसानों को धान की फसल अच्छी होने की उम्मीद थी लेकिन बाढ़ का पानी सब बर्बाद कर गया. बाढ़ के कारण कई जगहों पर सड़कों को भी प्रभावित किया. खैरखां समौल पथ पर सुरहा धार में जर्जर पुल के एप्रोच सड़क पानी में बह जाने के कारण इस सड़क मार्ग से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. फारबिसगंज से समौल, लहसुनगंज व हलहलिया आदि जगहों पर जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल लोगों द्वारा किया जाता है. सड़क कट जाने पर लोगों को लंबी दूरी तय करना पड़ेगा. लोगों को घोड़ा घाट से समौल लहसुनगंज हलहलिया आदि गांव जाना पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मांगा किया की इस जगह नये पुल का निर्माण कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है