उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या 08 स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का मुखिया मो फिरोज आलम, पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद, उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान, पंसस शिवनारायण यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग पंचायतों में कुल 35 उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाना है. इसका मुख्य उद्देश्य आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है. वहीं मुखिया मो फिरोज आलम ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से अब कमलदाहा के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा बेहतर तरीके से मिल सकेगी. इस मौके पर वार्ड सदस्य नंदकिशोर मंडल, विनेश मंडल, मो नौशाद, मो रमजान, मो सोहरम, डाटा एंट्री ऑपरेटर नितेश कुमार मंडल, एएनएम किरण कुमारी, भानु प्रिया, खुशबू कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
